गायक जादुनाथ सोरेन का निधन

गायक जादुनाथ सोरेन का निधन


संताली फिल्म जगत के महान गायक जादुनाथ सोरेन का 26 सितम्बर 2020 करीब रात 8.30 बजे को निधन हो गया।वह पालबनी, बारीपादा (उड़ीसा) के थे तथा संताली गायिका पोरायनी सोरेन के चाचा थे। उनके असमय निधन से 




दर्शकों में शोक की लहर छा गई।संताली गायक जादुनाथ सोरेन ने कई सदाबहार सुपरहिट गाने संताली फिल्म जगत को दिए हैं, जिनके गाने आज भी गूंजते हैं।जादुनाथ सोरेन के द्वारा संताली सुपरहिट फिल्म "जुपुर जूले " में गाया गाना "नोवा मिल मिल मेद रे " प्रेम मार्डी एवं बीरबाहा हांसदा अभिनीत गाना बहुत ही ज्यादा हिट हुआ तथा यह गाना आज भी सभी को कर्णप्रिय लगते हैं तथा जितना भी सूना जाए मन नहीं भरता है।इसके अलावे उन्होंने कई सुपरहिट गाने "आचूर आका मेनाग् आ ओक्तो रेनाङ चारखा, मुलुज ~मुलुज चा: ऐम लदाय, भुटू बाहा रे सोधाड़ सो, कुहूढा ञुतात ऐना, काथा ताहेना रोपोड़ ताहेन आदि में अपनी मधुर आवाज दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post