O Piya प्रेम दा आ रहे है Youtube में धूम मचने के लिए

O Piya प्रेम दा आ रहे है Youtube में धूम मचने के लिए

जोहर दोस्तों , प्रेम दा ( रवि हन्द्सा) उनका नया विडियो एल्बम tuduz creation youtube channel में  आने वाला है इनके साथ नागपूरी हिरोइन काम कर रही है जिनका नाम अंजलि है और यह उनका पहला गाना जब वह संताली फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है इस गाने के शब्द कुछ - कुछ नागपूरी स्टाइल में है , इसि वजह से इसमें उन्होनें नागपूरी हिरोइन को लेने का सोचा। इस गाने को रांची और दुमका  में शुट किया गया है
  गाने   का बोल  - O PIYA.....

इस गाने के सिंगर है मंजू मुर्मू और स्टेफन टुडू । और इस के लिरिक्स को संतोष टुडू ने लिखा है और इस गाने का म्यूजिक स्टेफन टुडू ने दिया है ।
 
O piya Tudu Creactionइस गाने का शूटिंग का काम पूरा हो चुका है और प्रोमो विडियो  आप लोग इसे ( टुडूज क्रियेशन ) के यूटि्यूब चैनल पर जाके देख सकते हैं ।





Post a Comment

Previous Post Next Post